भाजपा विधायक के घर के पास के दुकान में हजारों की चोरी

बिल्थरारोड(बलिया)। क्षेत्र के जमुआव चट्टी पर बुधवार की रात क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कनौजिया के घर के समीप चोरों ने एक कास्मेटिक की दुकान का ताला तोड़कर 10 हजार नगदी समेत लगभग 50 हजार रूपये के सामान पर हाथ साफ कर लिया. इसकी सूचना महिला दुकानदार द्वारा उभांव पुलिस को दे दी गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के जमुआव चट्टी पर तिरनइ गांव निवासी सरिता देवी पत्नी राजकुमार की कास्मेटिक की दुकान है. रोज की भांति बुधवार की शाम को दुकान बन्द करके अपने घर चली गयी. जब वह बृहस्पतिवार की सुबह अपना दुकान खोलने आयी तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. दुकान में देखा कि सामान लाने के लिए रखा 10 हजार रुपया और लगभग पचास हजार रूपये के सामान गायब था. इसकी सूचना सरिता देवी ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुँचकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. चोरी की घटनाएं क्षेत्र में आये दिन घटित हो रही है. लोगो का कहना है कि जब विधायक के घर के समीप चोरो द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया जा रहा है. तो और लोग कैसे सुरक्षित है। चोरी की घटना से लोगो में भय व्याप्त है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE