पूर्वांचल बैंक में उचक्कों ने उड़ाए सेवानिवृत शिक्षक के तीस हजार

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित पूर्वांचल बैंक में गुरुवार को उचक्कों ने सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र गुप्ता निवासी डुहा बिहरा के पास के तीस हजार रुपये उड़ा लिए. पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी उचक्कों का पता नहीं चल सका.

राजेंद्र गुप्ता पूर्वांचल बैंक की बंशी बाजार शाखा से अपना पैसा निकाले थे. उचक्के बैंक के अंदर ही उनके पाकेट से पैसे उड़ा लिए. पैसा गायब होने की जानकारी होने पर हल्ला मचाते हुए जानकारी बैंक के प्रबंधक को दिए. पुलिसकर्मियों के काफी प्रयास के बाद भी उचक्कों का पता नहीं चल सका. आए दिन बैंक में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. वहां उपस्थित लोग ऐसी घटनाओं में पुलिस की मिली भगत का आरोप लगा रहे थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE