श्रीनगर गांव में पीछे का दरवाजा तोड़ कर हजारों का सामान चोरी

रेवती(बलिया)।  स्थानीय थानान्तर्गत श्रीनगर गांव में शनिवार की रात रेलवे लाइन से उत्तर मुख्य चौक पर ओमप्रकाश गुप्ता की दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरो ने एक कुन्तल चीनी, 50 किलो गुड़, एक बोरी आटा, टाफी बिस्कुट सहित 10 हजार रूपए का सामान चुरा ले गये. ओमप्रकाश गुप्ता का दो मंजिला मकान है. नीचे किराना दुकान तथा ऊपर परिवार के लोग रहते है. शनिवार की रात नीचे खटपट की आवाज से उनकी नींद खुल गयी. चोरी की आशंका पर वह हल्ला करने लगे. अचानक शोरगुल से जितना सामान हाथ लगा था, वही सामान चोरसाइकिल और बाइक पर रखकर फरार हो गए. रविवार को सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पीड़ित ने रेवती थानेे में तहरीर दे दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’