रिकार्डिंग के दुकान से हजारों का उपकरण चोरी

सहतवार(बलिया)। शनिवार की रात क्षेत्र के ग्राम सभा बलेऊर में जटहवा बाबा के स्थान के पास दुकान का ताला खोलकर चोरों ने लाखो रुपये के रिकर्डिग के समान पर हाथ साफ कर दिये. घटना के दिन सभी लोग अपने गाँव गये हुए थे. चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है. पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि रेवती थाना क्षेत्र के छेड़ी निवासी सुनील गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बलेऊर में जटहवा बाबा के स्थान के पास अपना नया मकान बनवाकर उसमे रिकार्डिग का काम करता है. शनिवार के शाम को मकान का ताला बन्द कर अपने गाँव छेड़ी चले गये थे. रविवार के सुबह आकर मकान का ताला खोलकर अन्दर गये तो देखा कि रिकार्डिग का सारा समान कम्प्यूटर, सीपीयू, रिकार्डिग माईक, दो हार्डडिस्क, इन्वर्टर, चार्जर, कोड, साउण्डकार्ड वगैरह सारा समान गायब है, और बगल के दुकान का दरवाजा खुला है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE