बैरिया (बलिया). सन्त शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री मुनीश्वरानन्द जी उर्फ खपड़िया बाबा के 36 वें निर्वाण दिवस पर संकीर्तन नगर आश्रम में महाआरती की गई. महाआरती में खपड़िया बाबा के शिष्य व क्षेत्र मशहूर संत स्वामी हरिहरानंद जी व दर्जनों विद्वान पंडितो समेत महायज्ञ के यजमान, पुरोहितों व देश के कोने-कोने से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
खपड़िया बाबा की महाआरती उनकी पुण्यतिथि पर उनके शिष्य स्वामी हरिहरानंद जी स्वयं करते है और उनके द्वारा समाधि पर चाद , पुष्प, माला चढ़ाने व माथा टेकने के बाद ही अन्य भक्तों द्वारा समाधि पर अपनी भेंट चढ़ाई जाती है. महाआरती के दौरान भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था. भक्तों द्वारा खपड़िया बाबा और स्वामी हरिहरानंद जी के जयकारे लगाए गए.
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संकीर्तन नगर आश्रम पर खपड़िया बाबा के निर्वाण दिवस पर 13 दिवसीय महारुद्र द्वय महायज्ञ, आध्यात्मिक कथा-प्रवचन, रामचरितमानस पाठ व शास्वतखण्ड संकीर्तन भी चल रहा है.
यहां एटा ,मैनपुरी, खुर्जा, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, मऊ व बलिया जनपद के अलावा उत्तराखण्ड, बिहार, झारखंड व दिल्ली से हजारों की संख्या में खपड़िया बाबा परिवार के धर्मानुरागी आए हुए हैं. आश्रम के व्यवस्थापक शंकर दास जी ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को तथा विशाल भण्डारा का आयोजन बृहस्पतिवार होगा.