सिकंदरपुर, बलिया. सिकंदरपुर पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहे से लेकर नगरा मोड़, बाजार चौक, जलालीपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
पुलिस ने चारपहिया और दोपहिया वाहन चालकों से कागजात मांगे, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट और नंबर प्लेट चेक किए. लाइसेंस-कागजात नहीं होने, गलत नंबर प्लेट और अन्य कमियों पर पुलिस ने 15 वाहनों का चालान काटा.
पुलिस के अचानक चलाए गए इस अभियान से दुपहिया तथा चार पहिया वाहन स्वामियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस की इस कार्रवाई पर काफी सारे लोगों ने सराहना की और कहा कि पुलिस इसी तरह सख्ती दिखाए तो लोग नियम-कानूनों का पालन करते रहेंगे, हालांकि कुछ लोगों का यह भी आरोप रहा कि पुलिस ने कागजात नहीं होने के बावजूद रसूखदार लोगों को छोड़ दिया और उन्हीं लोगों का चालान काटा गया जो पहुंच वाले लोग नहीं थे.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)