बांसडीह (बलिया), राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बांसडीह कोतवाली में एक दिन के लिए बालिका प्रगति सिंह को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया. प्रभारी का पद पाते ही प्रगति सिंह ने पुलिस की कार्य प्रणाली में सुधार लाने की जरूरत बताई और अपने हिसाब से समझाया भी.
इस मौके पर बांसडीह कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि असली प्रभारी वह जरूर हैं लेकिन प्रगति सिंह बिटिया के जज्बे को सलाम करते हैं. उन्हें बेटियों पर गर्व है. प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मुझे बोलने में तनिक भी संकोच नहीं कि प्रगति सिंह जिस तरह से पुलिस कार्य प्रणाली में सुधार करने को समझा रही थीं ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वाकई बिटिया पुलिस ट्रेनिंग कर के आई. यह देख कर बहुत ही अच्छा लगा.