नगरा में ढ़ीठ बन्दर का आतंक, दर्जन भर लोगों को किया घायल

नगरा(बलिया)। कस्बे में इन दिनों फिर एक पागल बन्दर का आतंक कायम हो गया है. उक्त काले मुंह का बन्दर बाजार सहित गांव के अबतक आधे दर्जन से अधिक लोगों को काटकर गम्भीर रूप से घायल कर चुका है. बन्दर का आतंक इस कदर हावी है कि लोग शाम ढलने के बाद काफी सावधानी पूर्वक घरों से बाहर निकल रहे हैं.

यह बन्दर कभी भी किसी पर भी हमला कर दे रहा है. बन्दर के कहर से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक भी परेशान है. बन्दर वाहनों को लक्ष्य कर उसपर कूद जाता है, तथा शीशा भी पीटने लगता है. जिससे वाहनों में बैठे लोग डर जाते हैं. बोनट पर चढ़ने के बाद उतरने का नाम नही लेता. कस्बा निवासी राजबहादुर सिंह अंशु अपनी सफारी गाड़ी गैरेज से निकाल रहे थे, तभी पागल बन्दर उनके सफारी के बोनट पर आ धमका तथा गाड़ी का शीशा थपथपाने लगा. काफी मशक्कत के बाद बन्दर को वाहन से हटाया जा सका. कस्बे के लोगों ने पागल बन्दर से पिंड छुड़ाने के लिए जिलाधिकारी बलिया से गुहार लगाई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’