

सुखपुरा (बलिया)। प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर मे लगा सोलर लाईट का पैनल व अन्य समान मंगलवार की रात चोर चुरा ले गये. इसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने थाने पर दे दी है.
प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर के प्रांगण मे ग्राम पंचायत द्वारा सोलरलाईट लगवाया गया था. मंगलवार की रात चोर उसका पैनल चुरा ले गये. यही नही मिड डे मिल के लिए रखे गये समान वाले कमरे का ताला भी तोड़ कर उसमे रखा मिड डे मिल का समान भी चोर अपने साथ लेते गये. इधर स्कूलों मे बढ़ रही चोरी की घटना से आम लोग काफी चिंतित हैं. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने क्षेत्र मे बढ रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये जिला प्रशासन से इन घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है.
