पूर्व सैनिक के घर से हजारों की चोरी

बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा चकमोती में शुक्रवार की रात चारों ने पूर्व सैनिक बच्चन तिवारी के दो कमरों का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया.पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.

भूतपूर्व सैनिक बच्चन तिवारी व लल्लन तिवारी का परिवार संयुक्त रुप से एक ही मकान में रहता है. पिछले कुछ दिनों से लल्लन तिवारी का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर उनके परिवार के सदस्य उन्हें लेकर इलाज कराने दिल्ली गए हुए है. घर पर सिर्फ उनके भाई बच्चन तिवारी के परिवार के लोग थे. दो मंजिला मकान में ये रात को खाना खाकर नीचे सो गए. रात में किसी समय चोर छत पर चढ़ गए. इसके बाद दो कमरों का ताला चटका कर अंदर घुस गए. इसमें रखे बक्सों को तोड़ कर सोने के कंगन, हार, दो चेन, मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, झूमका समेत चांदी की पायल व पेटी समेत महंगे कपड़ों को समेट लिए. परिवार वालों का इसकी जानकारी अगले दिन सुबह हुई. लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. एसओ चन्द्रभान यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE