सिकन्दरपुर,बलिया. सिकंदरपुर कस्बा स्थित पुलिस पिकेट से महज 100 की दूरी पर मंगलवार की रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मनियर रोड स्थित सौरभ रोड लाइट एंड साउंड सर्विस के गोदाम का ताला तोड़कर हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ित को बुधवार की सुबह हुई ।
बेचन पटेल की मनियर रोड स्थित गांधी आश्रम के सामने लाइट और साउंड सर्विस की दुकान चलाते हैं और उसी के पीछे गोदाम बना रखे हैं। मंगलवार की रात को किसी समय चोर मौका पाकर गोदाम के अंदर घुस गए और उसमें रखा तीन साउंड मशीन, झालर, माइक्रोफोन, टूल बॉक्स, सोडियम चोक समेत कई सामान उठा ले गये।
उधर घटना के बाद दुकानदार भयाक्रांत है। दुकानदारों का कहना है कि एक तो कोरोना की वजह से पहले से ही स्थिति खराब चल रही है दूजे ऐसे ही चोरी की घटनाएं होंगी तो व्यवसायी कहीं के नहीं रहेंगे।
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)