![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया.बलिया. बैरिया पुलिस चौकी के ठीक सामने शुक्रवार की रात किराने की दुकान में घुसे चोर कैशबॉक्स खोलकर उसमें रखा लगभग 60 हजार रुपया चुरा ले गए. चोरी की जानकारी दुकानदार को आज शनिवार की सुबह दुकान खोलने पर हुई. इसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी पर दिया. चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किए.
मिली जानकारी के अनुसार टेंगरहीं गांव निवासी विजय प्रसाद की बैरिया बाजार में पुलिस चौकी के ठीक सामने परचून की दुकान है. शुक्रवार को विजय प्रसाद लगभग 9:30 बजे रात में अपनी दुकान बंद कर अपने गांव चले गए. आज सुबह 9:00 बजे के लगभग जब वह अपने दुकान का दरवाजा खोले तो हैरत में रह गया. कैशबॉक्स खुला था और उसमें कर रखें रुपए गायब थे. कुछ रुपए इधर-उधर बिखरे पड़े थे.
विजय प्रसाद ने पुलिस चौकी जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर हेड कांस्टेबल राजेश दुबे सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे. दुकान के पीछे का करकट उठा हुआ था. अनुमान लगाया गया कि चोर इसी रास्ते दुकान में घुसकर कैशबॉक्स खोलकर उसमें रखा गया रुपया चुरा ले गए. दुकानदार विजय प्रसाद ने बताया कि कैश बॉक्स में 50-60 हजार रुपया 2 दिन के होली के बिक्री का था. कैश बॉक्स तोड़कर पैसा निकाला गया है.