हल्दी(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवानी ग्रामसभा निवासी अनिल कुमार मिश्रा पुत्र स्व. बिहारी मिश्रा की नई पैसन मोटरसाइकल शनिवार की शाम सोनवानी लाखपुर मार्ग से चोर चुरा ले गए. सोनवानी ग्रामसभा निवासी अनिल कुमार मिश्रा गांव के सोनवानी-लाखपुर मार्ग स्थित महेश बाबा के स्थान से आगअ पनी पैसन मोटरसाइकल से खेत की सिंचाई के लिए गए थे. गाड़ी रोड पर खड़ा किये थे. जब वे खेत से लौटे तो रोड से मोटरसाइकल गायब थी. उन्होंने इसकी सूचना 100 नंबर पर की. समचार लिखे जाने तक गाड़ी का कोई सुराग नही लगा है.