गलाफरपुर मौजा के खेतों में चोरों का आतंक, पम्पिंग सेट चोरी

सिंचाई की समस्या उत्पन्न, किसान परेशान

सहतवार(बलिया)। क्षेत्र के गलाफरपुर मौजा से बृहस्पतिवार की रात चोरो ने सिचाई के लिए रखा 8 हार्स पावर का पम्पिंग सेट चुरा लिया. इस घटना सेे किसानों मेें आक्रोश है. पीड़ित किसान द्वारा इस सन्दर्भ में सहतवार थाने मे तहरीर दे दी गई है. पिछले रबी के सीजन में भी इसी किसान का पम्पिंग सेट चोरी चला गया था. तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की थी. पम्पिंग सेट चोरी जाने से पीड़ित सहित आसपास के किसानों को भी सिंचाई की दिक्कत हो गई है.

ग्राम सभा भोपतपुर निवासी लालचन्द यादव पुत्र स्व. भोला यादव बृहस्पतिवार को दिन अपने खेत की सिचाई के लिए 8 हार्स पावर की पम्पिग सेट गलाफरपुर मौजा मे ले गये थे. देर रात तक खेत की सिंचाई होने के कारण खेत में ही पम्पिंग सेट छोड़कर बगल के मन्दिर के धर्मशाला मे सो गये. सुबह उठकर देखे तो खेत से पम्पिंग सेट गायब था. खेत से पम्पिग सेट चोरी हो जाने से अगल बगल के किसान काफी परेशान है कि अब खेत की सिचाई कैसे होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’