रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के कटहुरा गांव में गुरुवार की रात्रि चोरों ने दो भैंस खोल लिया. ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर चोर दोनों भैस छोड़कर पिकअप समेत भाग निकले. कटहुरा निवासी विनोद यादव के दरवाजे से चोरों ने दो भैंस खोल लिया. मौके पर मौजूद पिकअप पर लादने में असफल चोर खेत ही खेत भैस को ले जा रहे थे. इसी बीच भैंस की पड़िया अपनी माँ भैंस को ना देख चिल्लाना शुरू किया. जिस पर परिजनो की नींद खुली तो देखा कि भैंस नहीं है. शोर मचाना शुरू किया. इकट्ठे ग्रामीणों ने भैंस की खोजबीन प्रारंभ कर दी. ग्रामीणों का हुजूम अपनी तरफ आता देख चोर भैस छोड़कर पिकअप समेत भाग निकले. भैंस चोरों को एक बार फिर सक्रिय होने से पशुपालको में भय एवं आक्रोश व्याप्त है. क्षेत्र में दर्जनों भैंस खुलने के बाद भी पुलिस भैंस चोरो को पकड़ने मे नाकाम रही है. जिससे हौसला बुलन्द चोर आये दिन एक के बाद एक भैस खोलकर पुलिस को चुनौती देते आ रहे है.