बांसडीह(बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार गांव से रात्रि में दरवाजे पर खड़ी बाइक हीरो स्पलेडंर आई स्मार्ट यूपी 60 एबी 9543 गायब हो गई.प्राप्त जानकारी के मुताबिक मैरिटार निवासी अजय पांडेय की मकान मैरिटार बलिया मार्ग पर स्थित है. दरवाजे पर ही रात्रि में बाइक खड़ी कर सो गए. इसी बीच चोरो ने बाइक को उड़ा दी. पता चला कि घर के बगल में बारात थी.पुलिस को सूचना दे दी गई है