चोरों ने 50 मुर्गों पर किया हाथ साफ

नरहीं, बलिया. थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में तीन अप्रैल की रात में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद तीन और घरों पर चोरों ने हमला बोला था कि रविवार की रात में इसी गांव में चोरों ने पचास मुर्गों पर हाथ साफ कर दिया है.

अब गांव के लोग चोरी की घटनाओं से दहशत में हैं. तीन अप्रैल की रात में दरियापुर गांव निवासी विश्वामित्र सिंह के घर में चोर कमरे में घुस कर एक बक्से में रखा डेढ़ लाख का जेवर व चार हजार रूपया नगद गायब करने के बाद चोर तेज बहादुर सिंह के घर से अटैची गायब करने में सफल रहे. चोरों का तांडव यहीं नहीं थमा फिर सर्वदेव गोंड़ के घर पहुंचे और चैनल गेट को तोड़ने लगें . घर की महिलाओं की नींद टूट गई और चोरों ने भागने में सफल रहे.

हौसला बुलंद चोरों ने दीनानाथ राजभर की भैंस खोल रहे थे कि परिवार के लोग जाग गये. जब घर से बाहर निकले तो चोर भाग गए. पुलिस अभी चोरी की घटनाओं का खुलासा भी किया कि रविवार की रात में दरियापुर गांव निवासी कमलेश राजभर दरबे में रखें पचास मुर्गों को चोरों ने गायब कर दिया है.

इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है कि इलाके में चोरी की घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है. लेकिन पुलिस खुलासा करने में नाकाम रही है.विश्वामित्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभी तक चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया है और न मुझसे कोई संपर्क किया है. पीड़ित ने बताया कि लगता है कि पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. आज भी लोगों में दहशत है.
नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE