सहतवार में ताला तोड़ घर खंगाल ले गए चोर

बांसडीह (बांसडीह)। सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड नं0 10 में बृहस्पतिवार की रात चोरों ने मुख्य दरवाज़े से अन्दर घुसकर तीन घरों का ताला तोड़कर तीन छोटे बक्से, पांच वीआईपी अटैची, जिसमे रखे गहने खेत के काग़ज़ात पोस्ट आफिस एवं बैंक के डिपाजिट के काग़ज़ात, बीस हज़ार नगदी सहित लाखो रुपये के समान लेकर चम्पत हो गए. शुक्रवार के दिन में 12 बजे के क़रीब घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सरसो के खेत में टूटे हुए दो बक्से, चार अटैचियां बरामद हुईं. इनमें रखे सारा समान ग़ायब थे. घर के सदस्य द्वारा चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार के शाम को सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नं. 10 (बबुरानी) निवासी राजदेवसिह पुत्र स्व. बीरबहादुर सिंह घर के मुख्य दरवाज़े की कुण्डी लगाकर तबियत ख़राब होेने के चलते द्वार के बरामदे में स्थित घर में अपने परिवार के साथ सो गये थे. सुबह जब अपना दरवाज़ा खोलने लगे तो बाहर से बन्द मिला. बाहर से दरवाज़ा बन्द देख शोर मचाकर किसी से दरवाज़ा खोलवाये. दरवाज़ा खुलने के बाद मकान में अन्दर गये तो मुख्य दरवाज़े का दरवाज़ा खुला देखकर दंग रह गये. मकान के अन्दर गये तो तीन कमरों  के  ताले टूटे हुए थे, जिसमे रखे तीन छोटे बक्से, पांच वीआईपी अटैचियां ग़ायब थी. दो टूटे बड़े बक्से का समान बिखरा पड़ा था. उसमे के क़ीमती समान ग़ायब थे.

उन्होने चोरी की सूचना तुरन्त सहतवार पुलिस को दी. सहतवार पुलिस ने जाकर मौका मुआयना कर घटना की कार्रवाई में जुट गयी. उस समय घर के अन्य सदस्य रिश्तेदारी में ओहार में गयी हुयी थी. शुक्रवार को दिन में 12 बजे के क़रीब किसी ने सूचना दी कि घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सरसो के खेत मे दो बक्से, चार अटैचियां टूटी पड़ी हैं. घर वाले जाकर देखे तो उसमे रखे सारे समान दो सोने के हार, दो जोड़ी झुमके, दो नथिया, दो मंगटीका, दो जोड़े कंगन, सात अंगुठियां, दो मंगमसूत्र, दो सिकड़ियां, दो जोड़ी पायल, बीस हज़ार नगद, पोस्टआफिस एवं बैक के डिपाजिट के कागज़ात सहित खेत के अन्य काग़ज़ात ग़ायब थे. राजदेवसिह द्वारा सहतवार थाने में चोरी की तहरीर दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’