![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बांसडीह(बलिया)। बांसडीह वार्ड नंबर 3 निवासी शिवजी वर्मा के घर बीती रात चोरों ने घर के पीछे खड़ा ई-रिक्शा के सहारे छत पर पहुंचकर ऊपर के दो कमरों का ताला तोड़कर 40000 नगदी सहित हजारों का सामान चुरा ले गए. घटना की जानकारी सुबह परिवार के सदस्य के जागने पर हुई. चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष वर्मा अपने परिवार सहित घर के 2 मंजिले छत पर सो रहे थे. उसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी सुबह जब संतोष ने नीचे आया तो देखा कि घर की कुंडी टूटी हुई है तथा अटैची में रखा पैसा व एवं कीमती कपड़े गायब है. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच जाँच में जुट गई.