![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सहतवार, बलिया. रविवार की रात्रि में सहतवार चांदपुर रोड पर चोर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये. ट्रैक्टर चोरी की घटना से गाड़ी चालकों में दहशत फैल गयी है. पीड़ित द्वारा ट्रैक्टर चोरी की तहरीर सहतवार थाने में दे दी गयी है. पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बताया जा रहा है कि बलेऊर निवासी चंद्रशेखर गुप्ता पुत्र श्री राम गुप्ता सोमवार की रात्रि में अपने दरवाजे के सामने रोड के किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर घर में सो गये थे. रात्रि में 2 बजे के करीब उठ कर देखा कि ट्राली वहीं खड़ी है और ट्रैक्टर गायब है.
ट्रैक्टर अचानक गायब होने से वे घबरा गये. चारों तरफ खोजबीन की. लेकिन ट्रैक्टर का कही पता नहीं चला. उन्होंने ट्रैक्टर चोरी की तहरीर सहतवार थाने में दे दी है. पुलिस तहरीर लेकर ट्रैक्टर की खोज बीन में जुट गयी है.
(श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)