सहतवार, बलिया. क्षेत्र के ग्राम चांदपुर नई बस्ती में रविवार को रिटायर्ड फौजी के घर से बंदूक चोरी की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर बांसडीह सीओ राजेश कुमार तिवारी सहतवार थानाध्यक्ष ने मौके पर जाकर फौजी के घर का जायजा लिया.
चाँदपुर नई बस्ती (सिंगही)निवासी बीएस एफ के रिटायर्ड वीरेन्द्र सिंह पुत्र स्वर्गीय भृगु नाथ सिंह ने बताया की मैं पूरे परिवार के साथ 28 अगस्त को ग्वालियर अपने विभाग के पार्टी में गया हुआ था.
11 सितंबर को सुबह गाँव आया घर का दरवाजा खोला तो देखा कि घर के अंदर का एक घर का ताला टूटा है और दरवाजा खुला हुआ है. मैंने घर के अंदर जाकर देखा कि घर में रखी 12 बोर की एक नाली बंदूक गायब है. और सब समान सुरक्षित है. मैंने इसकी सूचना 112 पर दी थी. अन्दाजा लगाया जा रहा है कि चोर ने बरामदे में बनी सीढ़ी से चढकर आँगन में उतर घटना का अंजाम दिया होगा.
सोलर पैनल के साथ चोर गिरफ्तार
सहतवार, बलिया. अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाएं जा रहे अभियान के तहत रात्रि में गश्त के दौरान सहतवार थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्र ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रॉसिंग के पास सोलर पैनल के साथ एक युवक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सोनू तुरहा उर्फ चिल्लर निवासी बलेउर बताया. सोलर पैनल के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि पंचायत भवन बघांव से चोरी किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया.
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)