बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत, युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

Bansdih-Thana
बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत, युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

बलिया.  बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवारी छपरा स्थित एक खेत में बुधवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा देखकर गांव में सनसनी फ़ैल गयी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तिवारी छपरा निवासी देवा नन्द तिवारी 35 वर्ष पुत्र अभयानंद तिवारी गांव के बाहर वाले खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.

ग्रामीणों के अनुसार देवा नन्द का शव के मिलने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी. देखते देखते मौके पर काफी भीड़ लग गयी. जिसमें से किसी ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दे दी.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’