बारात में नाच गाने को लेकर हुई मारपीट

बारात में नाच गाने को लेकर हुई मारपीट
बांसडीह, बलिया. नगर पंचायत बांसडीह के पश्चिम टोला में रविवार की रात बारात में नाच गाने के दौरान मारपीट हो गई. मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना में आठ लोगों के खिलाफ नामजद हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. उसके बाद चुनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस रात भर चक्रमण करती रही.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड नं 12 पश्चिम टोला कठबंधवा के परमात्मा पटेल के घर हल्दी से बारात आई थी. बारात अभी द्वारपूजा पर पहुचीं ही थी कि बैंड पार्टी के साथ हो रही नाच गाने में बारात के युवकों की एक स्थानीय युवक से बहस के बाद झड़प के साथ हाथापाई हो गयी.

इसके बाद मोहल्ले के युवको ने कुछ देर में ही एक दर्जन मोहल्ले के युवकों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर बारातियों पर हमला बोल दिया. इस हमले से बारात में भगदड़ मच गई और कुछ देर तक मैदान संभालने के बाद बाराती वहां से भाग निकले. अचानक से जनवासा बारातियों से खाली हो गया.

इसके बाद आक्रोशित युवकों का क्रोध शांत नही हुआ तो उन्होंने परमात्मा पटेल के घर का रुख किया और वहां रुके दूल्हे के सगे संबंधियों को पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच सूचना पाकर पहुचीं पुलिस भी उस माहौल को देखकर सन्न हो गयी जिसमे हर तरफ मारकाट मची हुई थी.

इसी दौरान बवाल मचा रहे युवकों ने दूल्हे के चाचा राजकिशोर व उसके चचेरे भाई वीरेंद्र और अभय को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया. इसी दौरान किसी ने प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह को सूचना दे दी. मौके पर पहुँची बांसडीह पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो उपद्रव मचा रहे युवक वहां से भाग निकले.

घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह लाया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत में बलिया रेफर कर दिया गया. इसके बाद आधी रात दूल्हे के पिता परमात्मा पटेल की तहरीर पर पुलिस ने कस्बे के आठ युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.आगे की कार्यवाही जारी है.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’