बैंक के प्रिंटर खराब रहने से लोग परेशान

बलिया. स्थानीय कस्बा स्थित राष्ट्रीय बैंक का प्रिंटर आये दिन खराब रहने से बैंक ग्राहकों को खासा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विगत पांच माह से इंडियन बैंक का प्रिंटर खराब पड़ा है वही ग्रामीण बैंक का प्रिंटर तीन माह से खराब है. आये दिन पासबुक प्रिंट कराने के लिये बैंक के ग्राहक व बैंक कर्मियो से तू- तू, मैं-मैं होती रहती है. बैंक कर्मियों का कहना है कि मशीन खराब पड़ी है,  उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है. वहीं बैंक के ग्राहकों का कहना है कि बैंककर्मी जानबूझकर प्रिंटर को खराब होने का हवाला देकर ग्राहकों को भरमाती रहती है जबकि बैंक का निजी कार्य होने पर प्रिंटर ठीक हो जाता है. बैंक के ग्राहकों ने सम्बंधित बैंक के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर अविलंब अपेक्षित कराते हुये जनहित में बैंक प्रिंटर ठीक कराने की मांग की है.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE