फिर मचली घाघरा, किसानों की बढ़ी परेशानी

सिकन्दरपुर(बलिया)। तीन दिनों तक लगातार घटाव पर रहने के बाद घाघरा नदी का पानी एक बार पुन: तेजी से बढ़ने लगा है. तेजी से बढ़ता पानी रिंग बंधा पर दबाव बनाने लगा है. जिससे धान व गन्ना की फसलें पुन: डूबती जा रही हैं. बाढ़ का पानी खेतों में तेजी से भरते जाने से किसानों का दियारा में आवागमन की कठिन हो गया है.

पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. यह क्रम आगे भी जारी है. इससे तटवर्ती गांवों के लोगों में हाहाकार मचा है. दियारा क्षेत्र के कठौड़ा व डुहा में पेटे में चला गया नदी का पानी बनखंडी नाथ मठ व जंगली बाबा स्थान के पीछे की सीढियों पर पुन: चढ़ने लगा है. कठौड़ा के पश्चिम तरफ स्थित मल्लाह बस्ती में दो तरफ से पानी चढ़ने लगा है. इससे बस्ती के निवासी दहशत में हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’