बैरिया (बलिया)। जिलाधिकारी के बैरिया आगमन पर मुरलीछपरा गाँव के ठेकहां गाँव के सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिला जुलूस की शक्ल में आकर मिले. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि उसके गाँव के कतिपय लोग अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिये गाँव के कोटेदार की बार बार लिखित शिकायत करते हैं.
यह जानकारी हम लोगों को गाँव में जांच आने पर हुई. ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों का खाद्यान्न समय से मिलता है. हम लोगों की कोई शिकायत नहीं है. शरारती तत्व यह चाहते हैं कि कोटे की दुकान निलम्बित हो जाए और सामान दूसरी जगह जाकर बंटे. ताकि उनके स्वार्थ की पूर्ति हो सके. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक भी सौंपा, जिसमे यह जिक्र था कि अगर बिना वजह दुकान निलम्बित होती है तो हम आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे. इस अवसर पर सुमेश्वर सिंह, उदय शंकर चौबे, किशुनजी चौबे, महेश्वर गोंड, शिवजी गोंड सहित काफी संख्या मे पुरुष महिला मौजूद रहे.