सैलून की दुकान का दरवाजा तोड़कर 10 हजार नगदी समेत घर के सामान की चोरी

बेल्थरारोड, बलिया. स्थानीय नगर के सीयर पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर न्यू लुक सैलून की दुकान का दरवाजा तोड़कर मंगलवार की रात्रि चोरों ने 10 हजार नगदी समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार द्वारा इस घटना की तहरीर उभांव थाने में कुछ नामजद लोगों के खिलाफ दे दी गयी है.

 

 

जानकारी के अनुसार कादिर पुत्र हासिर निवासी सहिया बेल्थराबाजार की रेलवे स्टेशन रोड पर सैलून की दुकान है रोज की भांति मंगलवार शाम को दुकान बंद करके घर चला गया.

 

 

बुधवार की सुबह जब कादिर दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा देख आवाक रह गया. अन्दर गया तो दराज में रखे 10 हजार रुपये गायब थे और ट्रीमर जिसकी कीमत तीन हजार है. वह भी नहीं था. और अन्य सामान बिखरे हुए थे. इसकी सूचना कादिर ने पुलिस को दी. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’