संवरा चट्टी के दो दुकानों को खंगाल ले गए चोर

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के संवरा चट्टी पर सोमवार की रात चोरों ने दो दुकानों का ताला चटका कर बाईस हजार नगदी समेत हजारों रुपयों के समानों पर हाथ साफ़ किया.

इसे भी पढ़ें – चोरी का मास्टर माइंड सिपाही! पुलिस की बोलती बंद

मामले की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पाण्डेयपुर संवरा निवासी सूरसेन गुप्ता की मोबाइल की दुकान संवरा चट्टी पर है. रात्रि में चोरों ने ताला चटका कर दुकान में रखे दो हजार नगदी समेत बीस हजार के विभिन्न कम्पनियों के रिचार्ज कूपन, दो मोबाइल तथा दो बण्डल तार चुरा ले गए.

इसे भी पढ़ें – ताला तोड़कर हनुमान मन्दिर में चोरी

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बगल स्थित सुबाष सोनी की आभूषण के दुकान का ताला चटका कर लोहे की आलमारी तोड़कर उसमे रखे बीस हजार नगदी समेत दस हजार के चांदी के गहने उठा ले गए. एक ही साथ चोरों द्वारा दो दुकानों की चोरी किए जाने से क्षेत्रीय दुकानदारों में आक्रोश है. वही चोरों ने एक ही साथ दो दुकानों के ताला चटकाकर पुलिस को चुनौती भी दे डाली.

इसे भी पढ़ें – प्रधानपुर पुलिस चौकी के बगल में ही चोरी

मालूम हो  कि कोतवाली क्षेत्र के ही मिरनगंज गांव में एक दर्जन नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने रविवार को आधी रात गए घरवालों को बंधक बनाकर नगदी समेत लाखों के गहने और समान लूट लिए. घरवाले किसी तरह शोर मचाते और ग्रामीण मौके पर पहुंचते, इससे पहले लुटेरे समान लेकर भागने में सफल रहे. इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लगा है.  इस खबर को विस्तार से पढ़ें – हथियारबंद लुटेरों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटा

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE