बैरिया में दुकानदार की मौजूदगी में एक लाख रुपये नकद व एक लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी

बैरिया, बलिया. बाजार में रविवार को ज्वेलरी की एक दुकान से दुकानदार की मौजूदगी में उच्चकों ने एक लाख रुपये नकद व एक लाख रुपये की ज्वेलरी से भरा बैग उड़ा लिया. दुकानदार ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दिया हैं. इस घटना से पुलिस भी हतप्रभ हैं. पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई है. पुलिस इसके सहारे छानबीन कर रही है.

बीबी टोला निवासी प्रदीप कुमा नौर सोनी की बैरिया बाजार उत्तर फाटक पर ज्वेलरी की दुकान हैं. सुबह 10 बजे प्रदीप अपनी दुकान खोलने पहुंचा था. दुकान के साइड वाले छोटे दरवाजे को खोलकर उसने जेवर व रुपयों से भरा बैग काउंटर पर रख दिया. फिर दुकान के बाहर निकल कर दुकान के सामने के दरवाजे का ताला खोलने लगा. दुकानदार के अनुसार उसके ताले में किसी ने लकड़ी की तिल्ली डाल दी थी, इसलिए ताला खोलने में थोड़ी देर हो गई. इसी बीच उच्चके ने दुकान में प्रवेश किया तथा पलक झपकते ही एक लाख नकद व लगभग एक लाख रुपये के गहने से भरा बैग लेकर फरार हो गया. दिन दहाड़े हुई इस घटना से दुकानदारों में भय है. सभी दुकानदार थाने में पहुंचे थे. एसएचओ बैरिया योगेंद्र बहादुर सिंह ने भरोसा दिया कि जल्द ही उच्चके हमारी गिरफ्त में होंगे.

(बैरिया से संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’