मुरलीछपरा ब्लाक परिसर में चोरी

मुरलीछपरा(बलिया)। विकास खंड मुरली छपरा कार्यालय में आए दिन चोरियां हो रही है. लेकिन एक का भी खुलासा आज नहीं हो सका है. जिसके चलते कार्यरत कर्मचारी भी सहमे हुए हैं.

शुक्रवार को चोरों द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी शशिभूषण ठाकुर के आवास का ताला तोड़कर पंखा, सरकारी कैमरा, अभिलेख चुरा ले गए. वहीं प्रभारी एडीओ पंचायत संजय चौरसिया के आवास का भी ताला तोड़कर गैस सिलेंडर व चूल्हा चुरा ले गए. ग्राम विकास अधिकारी शशिभूषण ठाकुर ने इसकी लिखित शिकायत दोकटी पुलिस को दी है. इससे पूर्व भी लगभग तीन माह के अंदर चार बार विकास खंड मुरली छपरा कार्यालय के विभिन्न कमरों का ताला तोड़कर पंखा, मेज, सरकारी अभिलेख आदि आवश्यक सामग्री चोर उठा ले गए हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’