रसड़ा (बलिया)| दलाई तिवारीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार की रात चोरों ने जरुरी कागजात समेत एमडीएम का अनाज, बर्तन आदि अन्य समानों पर हाथ साफ कर दिया. रविवार की सुबह प्रेरक अजय कुमार एवम् प्रमिला देवी बुनियादी साक्षरता की परीक्षा दिलवाने स्कूल पहुंचे तो देखा की विद्यालय के सामान बिखरा था.
इन्हें भी पढ़ें –
- सिसवार चट्टी पर झोपड़ी जल कर राख
- सड़क हादसे में मोपेड सवार गंभीर रूप से घायल
- मोबाइल दुकानदार को धमका गया दबंग
- कटहल नाला फाटक बंद, अब बलिया शहर में भी आफत
- भाजपा अध्यक्ष के स्वागत के दौरान मंच पर भिड़े भाजपाई
- बाढ़ में बह गई मासूम, किशोरी को सांप ने डंसा
- सारंगपुर में बीएसटी बंधे को बचाने में कटी रात
- बाढ़ चौकी – 4 पत्ता क्रोसिन और 300 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर
इसकी सूचना उन्होंने प्रधान भगन एवम् प्रधानाध्यापक बलवंत सिंह को दी. कोतवाली में प्रधान एवम् प्रधानाध्यापक ने संयुक्त रूप से पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि स्कूल के जरुरी कागजात एवम निर्वाचन सम्बंधी, एमडीएम के बर्तन सहित थाली कटोरा, एक बोरी गेहूं-चावल, तीस किलो आटा, दो पंखे, रेडियो, 6 फाइवर की कुर्सियां चौर उठा ले गए हैं. चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर कमरों समेत आफिस का ताला तोड़ कर सामानों पर हाथ साफ कर दिया.