सिकंदरपुर(बलिया)। टुल्लू पम्प में शार्ट सर्किट हो जानें से 20 वर्षीय युवती को करेंट लग गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. तहसील क्षेत्र के गौरा मदनपुरा निवासी निधि यादव 20 मंगलवार की सुबह रोजाना की भांति घर के काम काज कर रही थी तथा वह हैंड पम्प चलाकर पानी निकल रही थी कि अचानक उसमें लगे टुल्लू पम्प में करेंट उतर जानें से उसमे चिपक गई. घटना के समय ही वहां मौजूद परिवार के सदस्यों ने किसी तरह से उसे करेंट से छुड़ाया तथा अचेतावस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले आए. जहां पर डॉक्टर नें प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.