


बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)।नगरा थाना क्षेत्र के गौरा मदनपुरा में स्थित बाल स्टेडियम के प्रांगण में स्थाई रूप से बने मंच की पाइप से रविवार की सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर जुटी भीड़ ने तत्काल इसकी सूचना पकड़ी थाना को दी. पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह यह खबर फैल गई. बाद में शव की पहचान गौरा मदनपुरा निवासी रणजीत कुमार (25) पुत्र सखीचंद्र राम के रूप में हुई.
इसे भी पढ़ें – बैरिया में फिर अधेड़ की हत्या, शव कुएं में मिला
पुत्र का शव देख दहाड़े मार कर रोने लगा पिता
अपने पुत्र को मंच के पाइप से फंदे से लटकते देख सखीचंद राम दहाड़े मार कर रोने लगा. उसने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र शनिवार की शाम को घर नहीं पहुंचा था. उसके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई तो स्विच ऑफ बता रहा था. काफी खोजने के बाद जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार वाले यह सोचकर सोने चले गए कि वह कहीं गया होगा, वापस लौटकर आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें – बलिया के दीवान समेत दो की जौनपुर में हत्या
पिता ने हत्या की आशंका जताई

रविवार की सुबह गांव वालों ने खेत में जाते समय फंदे से लटका हुआ शव देखा. मौके पर जुटी भीड़ ने इसकी सूचना थाने पर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया. मृतक के पिता सखीचंद राम ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र की हत्या कर शव यहां लाकर फंदे से लटका दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – हत्या कर विवाहिता को पंखे से लटकाया
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें