सिकन्दरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव में सांढ को दौड़ाते समय थक कर जमीन पर गिरे जाने 20वर्षीय युवक दीपक कुमार यादव की मौत हो गई. दीपक अपने खेत के एक भाग में धान का बहन डाला था. काफी देर से एक सांढ़ उसका बेहन चर रहा था. मौके पर पहुंचे दीपक ने सांड को दौड़ाना शुरू कर दिया. क़रीब बीस मिनट तक लगातार सांढ़ के पीछे दौड़ते रहने से दीपक बुरी तरह से थक कर एक खेत में गिर गया. वहीं हृदयगति रुकने से उसकी मौत हो गई.