नर्तकियों को धमकाने वाला युवक तमंचा समेत ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी गांव में सोमवार की रात नर्तकियों को धमकाने पर तमंचे के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा. शेष दो भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने युवक को  सौपा. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत आरोपी युवक को जेल भेज दिया  तथा मामले की छानबीन में जुट गई.

कोटवारी कचौवा पोखरा पर एक बैण्ड पार्टी की नर्तकियां रहती हैं. रात्रि में तीन मनचले युवक  नर्तकियों को परेशान करने लगे तथा डराने धमकाने लगे. नर्तकियों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठे होने लगे. ग्रामीणों को उग्र रूप देख तीनों मनचले भागने लगे, तो लोगों ने  दौड़ा लिया. इनमें से एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया. शेष दो अँधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. पकड़ा गया युवक गाजीपुर जनपद बरेसर थाना के बाराचवर निवासी विपिन कुमार सिंह उर्फ़ गोलू पुत्र ओम प्रकाश सिंह, जो अपने ननिहाल संवरा पाण्डेयपुर में रहता है. सूचना पर पहुंचे दक्षिणी चौकी प्रभारी आरडी यादव द्वारा युवक की तलाशी लिए जाने पर उसके पास एक अदद तमंचा बरामद हुआ. पुलिस आरोपी को जेल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’