बैरिया (बलिया)। वाराणसी-छपरा रेलमार्ग पर रिविलगंज स्टेशन के समीप रविवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने उसे सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
छपरा (बिहार) के भगवान बाजार निवासी सरोज पासवान (28) अपनी ससुराल बैरिया आने के लिए डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सवार हुआ था. ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने के कारण वह गेट पर ही लटक गया. इसी बीच रिविलगंज के समीप उसका हाथ छूट जाने से वह ट्रेन से नीचे गिर गया. फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.