भरौली (बलिया)। शराब के नशे मे बलिया से बक्सर लौटते समय सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. शुक्रवार को शाम चार बजे दो युवक बाइक से बलिया की तरफ से बक्सर जा रहे थे, चितबड़ागांव-नरही सीमा पर, लखनुआ मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक पर सन्तुलन खो बैठने से दोनों युवक बाइक सहित सड़क से पन्द्रह मीटर दूर नाले के उस पार गिरे. राहगीरों से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरही परमानन्द द्विवेदी दल बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे.
वहां मौजूद समाजसेवी लालू उपाध्याय व जनता के सहयोग दोनों घायल युवकों को अस्पताल भिजवाया गया. उनकी मोटर साइकिल नं.बीआर.44 ई/9780 को क्षतिग्रस्त हालत मे थाना लाया गया. दोनों युवक विक्की वर्मा व पप्पू वर्मा गोलम्बर, बक्सर, बिहार के बताये जा रहे हैं. वे ज्वेलरी का काम करते थे.
लखनुआ मोड़ पर घायल दोनों युवकों की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल बलिया के चिकित्सकों ने उन्हे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान विक्की बर्मा की रात ग्यारह बजे मौत हो गयी. इस समय बिहार मे शराबबन्दी के कारण बक्सर व आसपास के युवक बलिया में आकर शराब का शौक पूरा कर रहे हैं और नशे की हालत मे बाइक चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, विगत सप्ताह में थाना नरही क्षेत्र केग्राम सुरही व बैरिया मे भी, शराब के नशे में, बिहार के चार युवक गम्भीर रूप से घायल हो चुके हैं.