बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत ठेकहा गांव के अजीत यादव (40) की गुरुवार को भोर में गांव के सामने अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. अजीत चांददियर पुलिस चौकी के पास चल रहे हरिकीर्तन में भोर में जा रहे थे. इसी दौरान हाइवे पर यह हादसा हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया.