जंगली सूअर के काटने से युवक की हो गई मौत

news update ballia live headlines

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के चक गिरधर तिवारी के मिल्की निवासी युवक की मौत बुधवार को जंगली सुअर के काटने से हो गई.

गांव का 25 वर्षीय मनु पासवान अपने घर के बगल में नल पर स्नान कर रहा था. तभी जंगली सुअर पहुंच गया और मनु पर हमला कर दिया. युवक गिरकर छटपटाने लगा. ग्रामीणों को देख सुअर भाग गया. परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’