रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मीरनगंज गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया.
भीम सिंह (21 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश सिंह अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. भीम सिंह की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये, जहां युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.