आखिरकार सुलट गया बांसडीह के बरियारपुर का वर्षों पुराना विवाद

बांसडीह से रविशंकर पांडेय

मिल बैठ कर बात हुई तो बात बन गई. आखिरकार सुलट गया बांसडीह के बरियारपुर का वर्षों पुराना विवाद. किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई. बीते कई साल से बिजली कनेक्शन की समस्या थी. बिजली कनेक्शन के बिना ट्यूबवेल चलाना मुश्किल था. पोल, तार की उपलब्धता के बावजूद भी किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

नायब तहसीलदार अंजू यादव की सूझबूझ से विवाद खत्म हुआ. पोल, तार की उपलब्धता के बावजूद वर्षों से बिजली कनेक्शन का मामला बरियारपुर में अधर में लटका हुआ था. नायब तहसीलदार ने इसे निपटाकर विवाद को जड़ से खत्म कर दिया. किसानों के चेहरे पर हंसी बिखर गई. नायब तहसीलदार अंजू यादव ने बताया कि किसानों की समस्या हो या कोई भी विवाद. आपसी तालमेल से निपटाया जा सकता है. जैसा कि बरियारपुर का मामला सुलट गया. सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक हुई और समझदारी से सब ने सहयोग दिया. अब कोई अड़चन नहीं है. बिजली पोल सहित तार, सब सही तरीके से लग गया. तहसीलदार ने कहा कि गांव वालों को मेरी शुभकामनाएं हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’