बलिया। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बलिया के परिसर में सोमवार को एक गोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन सुबह नौ बजे से किया गया है. सीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया है कि इस कार्यशाला में सभी एनजीओ सहभागिता सुनिश्चित करें. इस मौके पर जनसंख्या नियंत्रण के उपाय के बारे में जानकारी व सुझाव दिए जाएंगे. यह भी बताया कि जनसंख्या दिवस पखवाड़ा 11 से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा.