रेवती/ सिकंदरपुर(बलिया)। सरकार के मंशानुसार जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारोत के निर्देश पर सोमवार को रेवती विकास खण्ड के विभिन्न गांव में पोखरों की खुदाई का कार्य शुरू करा दिया गया. विदित हो कि जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पोखरों की खुदाई का लक्ष्य दिया गया है. जिसके अंतर्गत विकास खण्ड रेवती के बीडीओ वीर भानु सिंह ने सोमवार को अपने देख रेख में गोपाल नगर, रजौली सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में पोखरे की खुदाई कार्य शुरू करा दिया.
सिकंदरपुर संवाददाता के अनुसार सोमवार को विकासखंड नवानगर के विभिन्न गांव में पोखरों की खुदाई का कार्य शुरू करा दिया गया. विकासखंड नवानगर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुमित सिंह ने सोमवार को अपने देखरेख में ग्राम पंचायत सिसोटार, कटघरा जमीन, करसी, रुद्रवार, सिवानकला, चकपुरुषोत्तिम, सिकिया, देवकली, महरो, बनहरा, सहित गांवों में लगभग 2 दर्जन से अधिक पोखरे की खुदाई कार्य शुरू करा दिया एवं पोखरे के खुदाई का निरीक्षण भी किया.