Live Video महिला ने जयप्रभा सेतु से पचास फुट नीचे बीच सरयू में छलांग लगा दी


बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

गुरुवार की सुबह एक बदहवास महिला ने यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु से पचास फुट नीचे सरयु के बीच छलांग लगा दी. बाद में नदी में बह रही महिला पानी के भीतर बने मिट्टी के एक टीला में फंस गई.

उधर, महिला को पानी में बहते देख दुर्गापुर निवासी मुसाफिर चौधरी, नन्हे चौधरी और घूर बिगन चौधरी ने जान जोखिम में डालकर छोटी नौका के सहारे उसे गहरे पानी से बाहर निकाला. बाद में मांझी थाना पुलिस ने महिला को अपनी कस्टडी में लेकर इलाज के लिए मांझी पीएचसी में भर्ती करवा दिया. बरामद महिला यूपी के बैरिया थानांतर्गत इब्राहिमाबाद निवासी बिन्दा यादव की पत्नी सरिता यादव बताई जाती हैं. घटना की सूचना पाकर जयप्रभा सेतु तथा दुर्गापुर घाट पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’