गरीबों व मजलूमों की आवाज थे उमाशंकर सिंह: माधव प्रसाद 

​सुखपुरा (बलिया)। संत यतिनाथ मंदिर परिसर मे समाजसेवी व भाजपा नेता उमाशंकर सिंह के पुण्यतिथि पर उनकी याद मे गुरुवार को प्यूरीफायर व वाटरकूलर लगाया गया. इस मौके पर आयोजित गोष्ठी को संम्बोधित करते हुये भाजपा के जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि उमाशंकर सिंह गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने मे आगे रहते थे. वह अपनी बात कहीं भी दमदारी से रखते थे.पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्यामबहादुर सिंह ने कहा कि उमाशंकर सिंह का व्यक्तित्व बहुत ही प्रभावशाली था. वह किसी भी लड़ाई को मुकाम तक पहुचाते थे. किसी को न्याय दिलाने में वह पिछे नही हटते थे. किसी भी अधिकारी के सामने अपनी बात बेबाकी  के साथ कहने मे माहिर थे. इस मौके पर लगाए गये प्युरीफायर व वाटर कूलर का उद्घाटन रामाशंकर सिंह, आजाद सिंह ने किया. इस अवसर पर सुखपुरा इण्टर कालेज के प्रबंधक दिनेश चन्द सिंह, सुरेन्द्र सिंह, डा.लालेन्द्र प्रताप सिंह, भासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनिल सिंह, आनन्द सिंह, राजु वारसी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, मनिष सिंह, बसन्त सिंह, बरमेश्वर नाथ पाण्डेय, डा. दिनानाथ ओझा ने गोष्ठी को संम्बोधित किया. इसके पूर्व  स्व.सिंह के चित्र पर  मल्यार्पण करने वालों में अमित पाल, समरेन्द्र सिंह, कृष्णा नन्द, अमरेन्द्र सिंह, शम्भु सिंह आदि क्षेत्र के सम्भ्रान्त व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE