


बैरिया(बलिया)। विकास खण्ड मुरली छपरा के ग्राम पचांयत सोनबरसा के ग्रामीणों में ग्राम प्रधान व ग्राम पचांयत सचिव द्वारा कराये गये विकास कार्यो में सरकारी धन का दुरूपयोग का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी राधेश्याम पाठक को ज्ञापन व शपथ पत्र देकर विकास कार्यों के जाचं एवं कार्यवायी की मांग की है. चेताया है अगर एक सप्ताह में जाचं नही हुआ तो आगामी 03 अप्रैल से ग्रामीण तहसील पर अनशन करेगे.
दिये गये ज्ञापन व शपथ पत्र में ग्रामीणो ने बताया है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने सरकारी धन का दुरुपयोग व गबन किया है. शौचालय निर्माण, प्रधान मंत्री आवास, लोहिया आवास व मनरेगा कार्य में सरकारी धन की लूट की गयी है. जिसकी जांच आवश्यक है. ग्राम पचांयत में एक बार भी खुली बैठक नही कराए जाने की बात कही है. बताया है कि पहले भी जाचं के लिए दर्जनों बार शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन अब तक गावं में एक भी अधिकारी जांच करने नही पहुंचा. ज्ञापन व शपथ पत्र की प्रति जिलाधिकारी, सीडीओ, डीपीआरओ व बीडीओ को भी दी गयी है. ज्ञापन देने वालो में श्रीभगवान यादव, सुधीर सिंह, लाल बहादुर सिंह, आशुतोष उपाध्याय, धीरेश कुमार सिंह, मनीष पासवान, अच्छे लाल राम, सुरेन्द्र यादव, अनिल कुमार गुप्ता, अनील सैनी, निमित सिंह, बबलू मिश्र आदि शामिल रहे.
