मंत्री द्वय के सामने रखी ग्रामीणों ने समस्याओं की लम्बी सूची, पत्रक देकर की समाधान की मांग   

​सुखपुरा (बलिया)। बेरुआरबारी में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे के आवास पर शुक्रवार को पहुंचे मंत्री द्वय श्रीकान्त शर्मा  व उपेन्द्र तिवारी को क्षेत्रीय लोगो ने विभिन्न समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा. सुखपुरा के लोगो द्वारा दिये गये ज्ञापन मे लिखा है कि विद्युत  उपकेन्द्र पर तैनात कर्मी जब चाहे आपूर्ति बाधित कर देते हैं. पूरे प्रदेश में 18 घण्टे बिजली देने का आदेश है. वहीं यहा आठ नौ घण्टे से अधिक बिजली नही मिलती. जबकि उर्जा मंत्री ही यहां के प्रभारी मंत्री है. इसके बाद भी इनका ही विभाग मनमानी कर रहा है. सफाई को लेकर सफाई कर्मी गंम्भिर नही रहते. बरसात के समय पूरा गांव पानी से भर जाता है. करम्मर से पहुचे लोगों ने वहां के कोटेदार की शिकायत की. साथ ही भरी अबादी के बीच स्थित शराब की दुकान से हो रहे लोगो को परेशानी की भी शिकायत की. लोगो का कहना था कि तहसील व जिला प्रशासन को कई बार शिकायत किया गया. लेकिन कोई कार्यवाही नही हो पा रही है.वन मंत्री उपेन्द्र तिवारी से प्रमोद व उपेन्द्र सिंह ने ब्लाक क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे पेड़ो की कटाई की शिकायत की. इस मौके पर मनीष सिंह, हरीओम सिंह, राजेश, अप्पु, तुफानी सिंह, बसन्त सिंह, राजु गुप्ता, शितान्सु ,अभिषेक सिंह, आशिष प्रताप सिंह आदि लोग रहे.

सुखपुरा।बेरुवारबारी मे जिलाध्यक्ष विनोद दुवे के आवास पर पहुंचे मंत्री श्री कान्त शर्मा व उपेन्द्र तिवारी को जिलाध्यक्ष श्री दुवे ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।इस मौके पर पुर्व मंत्री राजधारी सिंह,राम इकबाल सिंह,अनुप चौबे, सुनिता श्रीवास्तव,बब्बन सिंह रघुवंशी,रमायण सिंह, लक्ष्मण दुवे ,माधव प्रसाद ,संजीव कुमार डम्पु, रामजी सिंह आदि लोग मौजुद रहे।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE