बैरिया (बलिया)। थाना क्षेत्र के सुघर छपरा गांव में मंगलवार की रात भैस खोलकर ले जा रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया और पुलिस ने न जाने क्यों कुछ ही देर बाद उसे छोड़ दिया.
बता दें कि राजगिरी यादव निवासी सुघर छपरा की भैंस खोलकर रात करीब 12:00 बजे चोर ले जा रहे थे. इसी दौरान राजवीर यादव की पत्नी जग गई और उसके चिल्लाने पर पड़ोसी शंकर यादव व विजय यादव ने दौड़ कर एक चोर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा चोर भागने में सफल रहा. रात में ही 100 नंबर डायल कर पुलिस को खबर दी गई. मौके पर 100 डायल की गाड़ी पहुंची भी. ग्रामीणों ने चोर को पीटने के बाद 100 नंबर गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सौंप दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि गाड़ी के कुछ दूर जाने पर पुलिसकर्मियों ने उसे भगा दिया. घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.