कुरेम के ग्रामीणों ने राशन दुकान निरस्त करने की मांग की

रसड़ा (बलिया) | विकास खण्ड के कुरेम ग्राम सभा के ग्रामीणों ने शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौप कर फर्जी तरीके से चयनित किये सरकारी राशन की दुकान को निरस्त करने की मांग की. इसके साथ ही सक्षम अधिकारी तथा पुलिस बल की मौजूदगी में खुली बैठक कराकर दुकान चयन करने की मांग किया.

ग्रामीणों ने चेताया की उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो ग्रामवासी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. अपने शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया की 17 नवम्बर को खुली बैठक कराकर सरकारी राशन की दुकान चयनित करनी थी. उक्त तिथि पर हुई बैठक में ग्रामीणों के प्रतिरोध के कारण प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. परन्तु प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा फर्जी तरीके से प्रेमचन्द के नाम से दुकान को आवंटित कर दिया गया है, जो सरासर गलत है. ग्रामीणों ने 17 नवम्बर को भी फर्जी तरीके से  दुकान आवंटित करने की शिकायती पत्र  उपजिलाधिकारी को सौप कर विरोध जताया था. शिकायती पत्र देने वालो में अनिरुद्ध चौहान, हीरा, रामअशीष राम, गोबर्धन, राम आशीष चौहान, राजाराम चौहान, सोनू कुमार, दूधनाथ राम, मुन्ना बजरंगी, यशोदा देवी, मांती देवी, विमल देवी, अजोतिया देवी, लाखिया देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’