गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के सोनहरिया गांव में एक पूर्व फौजी ने गोलियां दाग कर ग्राम प्रधान रंगनाथ दूबे समेत तीन को जख्मी कर दिया. घटना शनिवार की सुबह नौ बजे की है. पुलिस ने पूर्व फौजी रामआग्रे दूबे को घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक समेत हिरासत में लिया है. घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
रंगनाथ दूबे के भतीजा गजानंद ने बताया कि उनके दरवाजे पर पटीदार सर्वानंद बैठे थे उसी बीच रामआग्रे पहुंचे और उसे लाठियों से पीटने लगे. उसका किसी तरह बचाव किया गया. उसके बाद रामआग्रे अपने घर में पहुंचे और अंदर से दरवाजा बंद कर छत से रंगनाथ दूबे के दरवाजे पर छह गोलियां दागे. रंगनाथ सहित सर्वानंद तथा अनिल दूबे को छर्रे लगे. गोलियां चलने से गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर एसओ बालमुकुंद मिश्र मय फोर्स पहुंचे और पूर्व फौजी को हिरासत में ले लिए. ग्रामीणों का कहना है कि रंगनाथ तथा रामआग्रे के परिवार से भूमि को लेकर सालों से विवाद चल रहा है. सीओ सिटी उदयराज सिंह ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बंदूक का लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा.